गैस रिसाव से पम्प कारिंदों में मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची पुलिस

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 04:09 PM (IST)

घरौंडा (टिक्कू) : नैशनल हाईवे पर स्थित सी.एन.जी. फिलिंग स्टेशन पर ट्रक में गैस भरते वक्त हुए रिसाव से पम्प के कारिंदों में अफरा-तफरी मच गई। पम्प मालिक चंद्रशेखर ने इसकी सूचना तुरंत फायरब्रिगेड व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डी.एस.पी. रामदत्त व फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।

गनीमत रही कि फिलिंग स्टेशन पर कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। वीरवार को दोपहर बाद एक ट्रक सी.एन.जी. पम्प पर गैस भरवाने के लिए आया था। गैस भरने वाले कर्मचारी ने सिलैंडर को ऑन नहीं किया। जिससे गैस दूसरी पाइप से बाहर निकलने लगी। गैस बाहर निकलते ही कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। उन्होंने तुरंत 100 नम्बर पर फोन किया तथा पम्प का स्विच बंद कर दिया। जिससे गैस सप्लाई बंद हो गई।

सूचना मिलने पर डी.एस.पी. रामदत्त पुलिस बल के साथ पहुंचे। गनीमत रही कि पम्प पर किसी प्रकार की घटना नहीं घटी। डी.एस.पी. रामदत्त ने बताया कि रैस्ट हाऊस के पास सी.एन.जी. फिलिंग स्टेशन पर ट्रक में गैस भरते समय गैस रिसाव की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस व फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई थी। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। सब कुछ सामान्य है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static