साइबर अपराधी हो रहे सक्रिय, सावधानी से प्रयोग करें डिजिटल ऐप:  हिमांशु

punjabkesari.in Monday, Sep 13, 2021 - 04:35 PM (IST)

कुरुक्षेत्र: पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने कहा कि जैसे-जैसे लोग डिजिटल हो रहे है, वैसे-वैसे साइबर अपराधी अपराध करने के नये-नये तरीके अपना रहे है। उन्होंने साइबर ठगी के इन नए तरीकों को रोकने के लिए आमजन से अपील करते हुए कहा कि साईबर ठग आपके पास काल करके आपको अपनी बातों में फंसाकर आपकी निजी जानकारी हासिल कर लेते है। इस प्रकार आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते है। इसलिए आप अपनी निजी जानकारी किसी भी अंजान व्यक्ति से सांझा न करें। 

उन्होंने कहा कि अगर आपके मोबाइल पर कोई अंजान काल या संदेश आता है या फिर किसी प्रकार का कोई लिंक आपके पास भेजा जाता है, तो आप उसको ओपन न करे। अगर आपको अन्य प्रकार के प्रलोभन भी दिए जाते हैं तब भी आप उनकी बातों में आकर किसी भी व्यक्ति के साथ अपना बैंक खाता/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, आधार कार्ड की डिटेल, ओटीपी व पिन आदि को सांझा न करे। अपने सोशल मीडिया अकाउंट, ईमेल आदि को सुरक्षित पासवर्ड से सुरक्षित रखें। समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें। किसी भी वेरिफिकेशन कोड को किसी अन्य व्यक्ति के साथ सांझा ना करें। अपना बैंक एकाउंट नंबर, पासवर्ड आदि किसी को न बताएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static