आम आदमी के लिए AC का होगा प्रबंध, सरकार ला रही योजना

punjabkesari.in Monday, Jul 05, 2021 - 09:15 PM (IST)

हाल के गर्मी सीजन के दौरान हरियाणा में अब तक सबसे ज्यादा बिजली खपत व लोड का रिकॉर्ड टूटा है। जिसके चलते हरियाणा बिजली वितरण निगम ने ऊर्जा खपत व व पीक लोड को कम करने के लिए सुपर एनर्जी एफिशिएंट स्प्लिट इन्वर्टर एसी योजना शुरू की है। जिसके तहत उपभोक्ता डेढ़ टन का ऊर्जा बचत वाला नया ए.सी लगवा कर या पुराने ए.सी को बदलकर अपने बिजली बिल को कम कर सकते है।

जिसके लिए बिजली विभाग उपभोक्ता को सब्सिडी देगा इस योजना के लिए बिजली विभाग द्वारा डैकन,ब्लू स्टार,वोल्टाज के साथ करार किया गया है । उपभोक्ता भी सरकार की इस योजना की तारीफ करते हुए नजर आ रहे है उनका कहना है कि इस से हमारे पैसों की काफी बचत होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News

static