हरियाणा के आप पार्षदों से मिले सीएम अरविंद केजरीवाल, विकास कार्यों को लेकर दिए दिशा-निर्देश

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 10:17 PM (IST)

दिल्ली(कमल कंसल): आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के जीते हुए जिला पार्षदों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों को ईमानदार के साथ काम करना है। हरियाणा में बच्चों को रोजगार दिलाने का काम करना है और किसानों की अर्थव्यवस्था को लेकर भी अच्छा काम करना है।

आप से हरियाणा के संयोजक ने कहा कि बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा जाति और धर्म की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। उसे बदलने की जरूरत है। उन्होंने का कि दिल्ली पूरी तरह से बदल चुकी है, उसी की तरह भी अब हरियाणा को बदलने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि जब चीन से विवाद होता है तो हमारे सैनिक उन्हें मुहतोड़ जवाब देते हैं, लेकिन सरकार क्या करती है। उन्हें सदन में जवाब देना चाहिए। क्योंकि चीन का आयात बढ़ गया है। पिछली बार जब चीन ने हमला किया था। उस समय देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि व्यापार बंद करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।  

  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

 

  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static