2 दिन बाद मिली ठंड से राहत, धूप से लोगों के चेहरे खिले

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 12:40 AM (IST)

पानीपत, (संजीव नैन) : बीते दो दिनों से गहरा रहे कोहरे व ठंडी हवाओं के कारण अस्त-व्यस्त चल रहे जीवन से वीरवार को उस समय लोगों को काफी राहत मिली जब सुबह से ही सूयदेव के दर्शन हो गए तथा धूप खिली रही। जहां शहरी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की धुंध भी देखने को मिली। कुल मिलाकर लोगों को दो दिन से हो रही ठिठुरन से राहत अवश्य मिली है। वीरवार को 12 बजे तक अधिकतम तापमान .3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 21 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं न्यूनतम तापमान .1 डिग्री की कमी के साथ 5 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते दिनके मुकाबले यह कमी और बढ़ोतरी मामूली ही रही है।
भले कुछ भी हो, लेकिन वीरवार का दिन लोगों के लिए राहत भरा रहा है। रविवार व सोमवार को जहां दिन भर बादल छाए रहने व ठंडी हवाएं चलने से लोग को सर्दी से दो चार होना पड़ा वहीं मंगलवार की सुबह तो धुंध की हालत ये रही कि दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। जिसके चलते जीटी रोड पर टोल प्लाजा से समालखा तक करीब 25 वाहन एक दूसरे से भिड़ गए। इस कोहरे के चलते हुए हादसे में एक युवक की जान चली गई थी जबकि 13 अन्य घायल हुए थे। वीरवार सुबह से ही अच्छी धूप देखने को मिली। हवाओं की रफ्तार में भी कमी रही। जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वीरवार को भी मौसम साफ रहने और धूप खिलने के आसार हैं। हालांकि 25 दिसंबर तक रात के तापमान में गिरावट आने का अनुमान लगाया जा रहा है तथा लोगों को ठंडी हवाओं व सर्दी का सामना करना पड़ेगा। वैज्ञानिकों के अनुसार इसके बाद अफगानिस्तान से जम्मू की ओर बढ़ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर से कड़ाके की सर्दी पडऩे के आसार बन रहे हैं। धुंध से किसानों के चेहरे पर रौनक है क्योंकि यह मौसम गेहूं के लिए अनुकूल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Recommended News

Related News

static