इंडिका में अवैध शराब की तस्करी करते एक दबोचा, 5 पेटी देशी शराब हुई बरामद

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 06:37 PM (IST)

पानीपत, 4 दिसम्बर (संजीव) : पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक इंडिका कार में अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक शख्स को काबू किया है। जिसके कब्जे से 5 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करके पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।
बस स्टैंड चौकी के हैड कांस्टेबल अमृत लाल, वेद व ईएचसी जयभगवान की एक टीम नाकाबंदी के दौरान सरकारी अस्पताल के पीछे गंदा नाला पर मौजूद थी कि इस दौरान एक सफेद रंग की इंडिका कार स्काईलार्क मार्केट की ओर से आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। युवक द्वारा कार रोके जाने पर जब पुलिस टीम ने कार की चैकिंग की तो कार की डिज्गी से चार पेटी शराब पव्वे व एक पेटी शराब बोतल मार्का रसीला संतरा बरामद हुई। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने अपनी पहचान राजेन्द्र सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव सिवाह के तौर पर दी। जब आरोप से बरामद शराब बारे लाइसेंस व परमिट मांगा गया तो वह पेश नहीं कर सका। जिस पर पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर लिया तथा आरोपी को भी अरैस्ट कर लिया है। जिसके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Recommended News

Related News

static