बीमा राशि के भुगतान का झांसा देकर बुजुर्ग के खाते से उड़ाए 8 लाख

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 01:35 AM (IST)

पानीपत, (संजीव नैन) : साइबर ठगों ने गांव बिजावा निवासी एक बुुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी करते हुए उसके खाते से 20 बार में करीब 8 लाख रुपए की राशि निकाल ली है। जिसके संबंध में पीडि़त ने पुलिस को शिकायत दी। जिसके आधार पर थाना इसराना में केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गांव बिजावा निवासी 55 वर्षीय मांगे राम पुत्र टेकराम ने पुलिस को बताया कि उसने टाटा कम्पनी में बीमा करवाया हुआ था। जिसमें उसका कुछ पैसा मिल गया, जबकि कुछ कम्पनी में बकाया रह गया था। उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन करके खुद का नाम राजीव मल्होत्रा बताया। जिसे उसे बताया कि वह बीमा की कम्पनी में अधिकारी है तथा उसका बकाया पैसा ट्रांसफर करना है। यह कहते हुए व्यक्ति ने उससे कहा कि वह अपना खाता नम्बर दे दे ताकि बकाया पैसा  खाते में ट्रांसफर कर दे, जिस पर उसने उसे अपना खाता नम्बर दे दिया। बाद में बदमाश ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए उसके खाते से 8 लाख रुपए निकाल लिए हैं। ठग द्वारा ये पैसा कम से कम 20 बार में खाते से निकाला गया है। पुलिस ने केस दर्ज करके दिए गए मोबाइल नम्बर के आधार पर ठग की तलाश शुरू कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Recommended News

Related News

static