कार रोक कर वकील पर हमला, नकदी व मोबाइल फोन लूटा

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 01:15 AM (IST)

पानीपत, (संजीव नैन) : गांव सनौली कलां में चतुर्भुज गौशाला के पास वेरना कार सवार वकील का रास्ता रोक कर गांव के ही कुछ युवकों द्वारा कार चालक से मारपीट करते हुए नकदी व मोबाइल लूटने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं युवकों ने कार से भी तोडफ़ोड़ शुरू कर दी है। कार सवार युवक ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। वहीं पीडि़त कार चालक ने मामले की शिकायत पुुलिस कंट्रोल रूम को दी तथा बाद में परिजनों को लेकर मौके पर  पहुंचा। वहीं सूचना मिलने के बाद थाना सनौली से एएसआई राजबीर सिंह व हैड कांस्टेबल हाकम मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली। वहीं घायल की लिखित शिकायत पर थाना सनौली में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। घायल ने बाद में अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज भी करवाया है।
गांव सनौली कलां निवासी 32 वर्षीय रामदास पुत्र अनूप ने पुलिस को बताया कि वह पानीपत कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहा है। बुधवार को रात के करीब 10 बजे अपनी वेरना गाड़ी में सवार होकर पानीपत से अपने गांव सनौली कलां आ रहा था। जब वह गांव के करीब चतुर्भुज गौशाला के नजदीक पहुंचा तो सामने से आ रही सफेद रंग की गाड़ी ने उसका रास्ता रोक लिया। उस गाड़ी में से गांव का युवक विशांत व चार अन्य लडक़े उतर कर आए जिन्होंने अपने हाथों में डंडे वा बैल्ट लिए हुए थे। युवकों नेउसके पास आकर गाड़ी के शीशे पर डंडे मारने शुरु कर दिए तथा उसे भी जमकर पीटा। युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया व गाड़ी में रखे हुए 700 रुपए उठा कर ले गए। आरोपी विशांत ने लडक़ों को ये भी बोला कि गाड़ी से हथियार निकाल कर ले आओ, इसे जान से ही मार देंगे। जिस पर उसने मौके से भागकर अपनी जान बचाई, हालांकि बाद में आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। उसे आशंका है कि आरोपी उसे जान से मार सकते हैं। पीडि़त का कहना है कि आरोपी युवक पर पहले भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआई राजबीर सिंह का कहना है कि केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द ही अरैस्ट कर लिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Recommended News

Related News

static