फाटक तोड़कर इंजन से टकराई कार, कई घंटे बाधित रहा रेल ट्रैक

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2019 - 02:27 PM (IST)

पानीपत (राजेश): बीती रात को दीवाना और समालखा रेलवे स्टेशन के बीच फाटक नं.-47 के गेट को एक अज्ञात कार सवार ने तेज गति से चलाते हुए तोड़ दिया। उसी समय रेलवे ट्रैक पर जा रहे एक इंजन से कार टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार बाल-बाल बच गया। वहीं पर घटना के बाद कार सवार कार को छोड़कर फरार हो गया। 

जानकारी के अनुसार रात के समय आर.पी.एफ. ए.एस.आई. मनोज कुमार को सूचना दीवान स्टेशन एस.एस. से सूचना मिली कि फाटक नं.-47सी का किसी वाहन ने गेट तोड़ दिया है। सूचना मिलने पर आर.पी.एफ. कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वहां इंजन और कार को क्रेन की सहायता से अलग करवाया गया।

इसी बीच पानीपत से अन्य उच्चाधिकारी और टी.आई. भी मौके पर पहुंचे। कार को लाइन से बाहर निकालकर आर.पी.एफ. थाने में लाया गया। इसी बीच रेलवे ट्रैक बाधित रहा और सुबह के 5 बजे तक क्लीयर हो पाया। आर.पी.एफ. के ए.एस.आई. मनोज कुमार ने बताया कि अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static