स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे पोलियो अभियान, पहले दिन पिलाई 13,721 बच्चों को दवाई

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 01:17 PM (IST)

समालखा (राकेश) : स्वास्थ्य विभाग की ओर से 19 से 21 जनवरी तक चलाए जा रहे पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन रविवार को समालखा ब्लॉक में 13,721 बच्चों को पोलियो रोधक दवाई पिलाई गई। सोमवार को डोर-टू-डोर बच्चों को पालियो रोधक दवाई पिलाई जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि विभाग की ओर से 19 से 21 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है, जिसको लेकर टीमें गठित की गई है। अभियान में 483 कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस बार 0 से 5 साल तक के 23,265 बच्चों को पोलियोरोधी दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 112 बूथ, 6 मोबाइल वैन व 3 ट्रांजिट बूथ बनाए गए। सामान्य अस्पताल समालखा के इंचार्ज डा. पवन ने बताया कि पहले दिन 13,721 बच्चों को पोलियोरोधी दवाई पिलाई गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static