टाटा-सफारी द्वारा कट मारने से पलटी गाड़ी, चालक की मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 01:37 AM (IST)

पानीपत, (संजीव नैन) : बोहली रिफाइनरी के पास देर रात हुए सडक़ हादसे में सवारियों से भरी टाटा सफारी द्वारा अचानक कट मारने से उसे बचाने के प्रयास में एक गाड़ी पलट गई। जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि परिचालक भी घायल हुआ है। वहीं हादसे के बाद सफारी में बैठी सवारियों को भी चोटें आई हैं। जिन्हें लेकर सफारी चालक मौके से फरार हो गया। चालक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल लाया गया। जहां शुक्रवार को बोहली चौकी से पहुंचे हैड कांस्टेबल आरिफ व ईएचसी होशियार सिंह ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम उपरांत वारिसों को सौंप दिया तथा परिचालक के बयानों पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
गांव बडाली आलासिंह जिला फतेहगढ साहिब पंजाब निवासी 40 वर्षीय गुरशरण सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह ने बताया कि वह गाड़ी पर परिचालक है जबकि उसी गाड़ी पर हरनेक सिंह पुत्र सरदारा सिंह निवासी पामौर जिला फतेहगढ साहिब ड्राईवर की नौकरी करता था। वह अपनी गाड़ी को लेकर वीरवार की रात करीब 9 बजे पानीपत से असंध जा रहे थे। जब वे बोहली रिफाइनरी के नजदीक आधा किलोमीटर चले तो एक टाटा सफारी गाड़ी का चालक बड़ी तेज गति से पीछे से ओवरटेक करता हुआ आया व बड़ी लापरवाही से उनकी गाड़ी के आगे एकदम कट मार दिया। जिसके चलते साईड़ लगने से उनकी गाड़ी पलट गई। जिससे चालक हरनेक सिंह को काफी गंभीर चोटें आई तथा उसकी मौत मौके पर हो गई जबकि उसे भी चोटें आई हैं। जब उसने गाड़ी से निकल कर देखा तो टाटा सफारी में बैठी हुई सवारियों को काफी चोटेें लगी हुई थी। टाटा सफारी का चालक गाड़ी को अपनी सवारियों सहित लेकर मौके से भाग गया तथा उसने सफारी गाड़ी का नम्बर उसी समय नोट कर लिया था। उसने राहगीरों की मदद से मृतक चालक को सिविल अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Recommended News

Related News

static