भाजपा नेता के घर चोरों के हाथ लगे केवल पुराने जूते, फुटेज वायरल

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 02:40 AM (IST)

पानीपत, (संजीव नैन) : आमतौर पर एक कहावत प्रसिद्ध है कि भागते चोर की लंगोटी ही सही। लेकिन कई बार चोर के सामने हालात ऐसे हो जाते हैं कि खाली हाथ लौटने की बजाय वह ऐसी चीज चोरी कर लेता है, जो बाद में काम की न होने के कारण फेंकनी ही पड़ती है। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल युवा भाजपा नेता के मकान में घुसे दो चोरों ने किराएदार के मकान का ताला तोड़ दिया। लेकिन कुछ न मिलने पर जाते-जाते भाजपा नेता के पिता के पुराने जूते ही ले उड़े। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैमरे में कैद हो गई और इसी फुटेज को भजापा नेता सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसे लोग सोशल मीडिया यूजर दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं। हालांकि पूरे मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।
थाना मॉडल टाऊन क्षेत्र के अंतर्गत सैनी कालोनी में बिचपड़ी के भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष अमित राणा का मकान है। जिसमें दो कमरों को रामू व सूबेदार को किराए पर भी दिया गया है। शुक्रवार को मकान के मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। शनिवार को अल सुबह करीब 2 बजे जब दोनों किराएदार मकान पर पहुंचे तो मेन गेट पर लगा हुआ ताला टूटा पाया गया। अंदर जाने पर किराएदार रामू के कमरे पर लगा ताला भी गायब था। हालांकि सामान पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया। उसके बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो उसमें दर्ज फुटेज में मध्यरात्रि करीब 12 बजे 6 युवक मकान के बाहर घूमते हुए दर्ज हुए हैं। जिसके बाद उनमें से दो युवक दीवार मेन गेट का ताला तोडक़र घर में घुसते दिख रहे हैं। चोरों ने पहले रामू के कमरे का ताला तोड़ते हुए कमरे को खंगाला लेकिन कुछ नहीं मिला। उसके बाद चोर सूबेदार के कमरे की ओर बढ़े तथा ताला तोडऩे का असफल प्रयास किया। दूसरे कमरे का ताला तोडऩे का प्रयास करने में असफल रहे चोर जाते-जाते गैलरी में रखे भाजपा नेता के पिता के पुराने जूते ही उठाकर ले गए हैं। सीसीटीवी में चोर केवल पुराने जूते ले जाते ही दर्ज हुए हैं। हालांकि चोर बाद में पुराने जूते भी नजदीक ही एक खाली प्लाट में फेंक गए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर चटखारे ले रहे हैं कि चोरों ने ठंड से बचने का जुगाड़ सोचा था, लेकिन वाह री किस्मत, खोदा पहाड़ और निकली चुहियां। युवा भाजपा नेता ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Recommended News

Related News

static