वैकल्पिक व्यवस्था पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी दे रहे मरीजों को दवाई

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 03:36 PM (IST)

सतनाली मंडी: अपनी मांगों को लेकर फार्मासिस्टों द्वारा की जा रही हड़ताल के कारण सतनाली सी.एच.सी. में शुक्रवार को भी वैकल्पिक व्यवस्था पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी द्वारा मरीजों को दवा वितरित की गई।बता दें कि फार्मासिस्ट अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं जिससे कस्बे के सी.एच.सी. में तैनात एकमात्र फार्मासिस्ट नवीन सोनी भी हड़ताल पर हैं जिससे वैकल्पिक व्यवस्था पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी मरीजों को दवा देने का काम कर रहे हैं।

सतनाली सी.एच.सी. में वर्तमान में करीब 150 ओ.पी.डी. आ रही हैं। सी.एच.सी. प्रभारी डा. मनीष यादव ने बताया कि फार्मासिस्ट की हड़ताल के कारण सी.एच.सी. में वैकल्पिक व्यवस्था पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी द्वारा मरीजों को दवा वितरित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का पूरा प्रयास है कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static