मंदिर की बजती घंटियों के बीच पढऩे को मजबूर कालेज छात्राएं

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 01:14 PM (IST)

झज्जर (पंकेस): एक तरफ मंदिर की बजती घंटियां, साऊंड का भारी शोरगुल, कालेज समय में चल रहा श्रीमद् भागवत गीता का पाठ और पढ़ाई के लिए बगैर पंखों के 4 कमरे। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है बादली उप-मंडल के गांव कुलाना कालेज का।  

सरकार की घोषणा के बाद कुलाना का महिला कालेज इन दिनों गांव पाटौदा के देवीमंदिर में चल रहा है। कालेज के भवन के निर्माण के लिए कुलाना गांव में जमीन पर भूमि पूजन तो करवा दिया था लेकिन साल भर बीतने के बाद भी कालेज भवन की केवल बुनियाद ही अभी तक तैयार हो पाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static