विसर्जित प्रतिमाओं को निकालकर मिट्टी में दबाया

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 02:36 PM (IST)

रोहतक : गणेश उत्सव के अंतिम दिन सैंकड़ों मूर्तियों का विसर्जन अस्थायी विकल्प के रूप में लिए गए गौकर्ण सरोवर में किया गया था, जहां अधिकांश मूर्तियां पी.ओ.पी. व रासायनिक रंगों की बनी हुई थी। इन मूर्तियोंके विसर्जन के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे, जिसके चलते सैंकड़ों मूर्तियोंका विसर्जन गौकर्ण सरोवर में किया गया था।

विसर्जन के बाद सरोवर का पानी निकालकर मूर्तियों को ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरकर ऐसे स्थान पर लेकर गए, जहां उन्हें मिट्टी में दबाने से किसी को कोई नुक्सान नहीं हुआ। ऐसे भक्तों की आस्था पर भी आंच नहीं आई और मूर्तियों को कचरे में भी नहीं फैंका गया।

डेरा बाबा लक्ष्मण पुरी के महंत महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी महाराज ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से गणेश प्रतिमा का विसर्जन अच्छे तरीके से सम्पन्न करवाया गया है। अब मूर्तियोंको मिट्टी में दबाने के लिए लेकर जाया गया है। कई ट्रैक्टर-ट्रालियांमूर्तियों को लेकर गई है, ताकि भक्तों की आस्था बनी रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static