तेज गडग़ड़ाहट के साथ 3 मंजिला बिल्डिंग की छत पर गिरी आसमानी बिजली

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 03:48 PM (IST)

झज्जर : शनिवार को दोपहर बाद एकाएक बिगड़े मौसम के मिजाज से तेज गडग़ड़ाहट के साथ आसमानी बिजली एक दुकान की 3 मंजिला इमारत की छत पर गिर गई। झज्जर के पोस्ट आफिस के पास गोपाल कृष्ण नामक दुकानदार की छत पर रखी पानी की टैंकी में जोरदार ब्लास्ट हुआ जिससे टैंकी के परखच्चे उड़ गए। आसमानी बिजली को धमाका इस कद्र जोरदार था कि कई घरों में बिजली के उपकरण जल गए।

गलियों में लगी बिजली की तारों से चिंगारियां उठने लगीं। शहरवासियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और घरों को छोड़कर गली में जमा हो गए। इंटरनैट बंद हो गए और शहर की बिजली गुल हो गई। मौसम के अचानक बिगड़े हालात से जहां जिले के कई स्थानों पर बूंदाबादी हुई, वहीं कई स्थानों पर ओले भी गिरे। इंटरनैट बंद व बिजली गुल होने से शहरवासियों के अलावा अन्य स्थानों पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static