नकली मिठाई बेचते पाए जाने पर दुकानदार पर होगी कार्रवाई: एस.डी.एम.

punjabkesari.in Thursday, Nov 12, 2020 - 04:10 PM (IST)

सिरसा : एस.डी.एम. कालांवाली निर्मल नागर ने कहा कि दीपावली के अवसर पर अकसर नकली खोया व अन्य सामग्री की मिलावट से बनी मिठाई की ब्रिकी की संभावना रहती है। शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी दुकानदार यदि नकली मिठाई या नकली खोया से बनी मिठाई बेचता पाया जाता है, तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

एस.डी.एम. मंगलवार दीपावली के उपलक्ष्य में दुकानों पर नकली मिठाइयों की ब्रिकी की संभावना पर इसकी गहनता से जांच को लेकर बैठक कर रहे थे। बैठक में संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। एसडीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र की मिठाइयों की दुकानों पर जाकर मिठाइयों की गहनता से जांच की जाए। यदि कहीं पर भी नकली खोया से बनी मिठाई या नकली मिठाई की ब्रिकी होती पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static