अब बस की तकनीकी ‘खामी’ का ‘खमियाजा’ नहीं भुगतेंगे यात्री

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 02:08 PM (IST)

सिरसा (माहेश्वरी) : रोडवेज की कोई भी बस अब बिना फिटनैस जांच के सड़क पर नहीं उतर पाएगी। चालक को गंतव्य के लिए रवाना होने से पूर्व बस को कर्मशाला में चैक करवाना होगा। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद ही बस की रवानगी हो सकेगी। अगर बस की फिटनैस सही नहीं पाई गई तो उसे रूट पर भेजने से पहले उसकी खामी को दुरुस्त किया जाएगा।

इस कार्य में समय लगा तो उसकी जगह दूसरी बस रूट पर भेजी जाएगी। तकनीकी रूप से जिस बस में दिक्कत होगी, उसके पूरी तरह ठीक होने के बाद ही पहिए आगे सरकेंगे। बावजूद इसके यदि चालक ने मनमाना तरीका अख्तियार किया और वह बस को रूट पर ले गया तो कार्रवाई तय है। दरअसल, रोडवेज मुख्यालय ने अपने सभी डिपुओं की कर्मशालाओं में व्यवस्था सुधारने के निर्देश जारी किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static