प्रतिबंधित गोलियों सहित धरा गया युवक, अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश जारी

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 02:49 PM (IST)

सिरसा : जिला की बड़ागुढ़ा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान गांव लकड़ावाली क्षेत्र से एक युवक को 990 नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बड़ागुढ़ा थाना प्रभारी इंस्पैक्टर मंदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी लकड़ावाली के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना बड़ागुढ़ा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।

उन्होंने बताया कि बड़ागुढ़ा थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव लकड़ावाली क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 990 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई है। पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान तरस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static