भेदभाव: ई-लर्निंग में शामिल नहीं किए जा रहे निजी स्कूलों में नियम 134ए के तहत पढऩे वाले स्टूडैंट्स

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 03:42 PM (IST)

सोनीपत (ब्यूरो) : नियम 134ए के तहत निजी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों की शुरू से किसी न किसी रूप में अनदेखी होती रही है। अब लॉकडाऊन के बीच निजी स्कूलों द्वारा इन बच्चों के साथ एक बार फिर भेदभाव किया जा रहा है। लॉकडाऊन के कारण जहां सभी स्कूल बंद हैं, वहीं स्कूल प्रबंधन बच्चों को ई-लर्निंग के माध्यम से होमवर्क दे रहे हैं, ताकि बच्चे घर बैठे पढ़ाई जारी रख सकें।

ऐसे में 134ए के तहत निजी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को ई-लॄनग का लाभ नहीं दिया जा रहा और न उन्हें किसी प्रकार का होमवर्क दिया जा रहा है। इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होने लगी है। इसको लेकर अभिभावक भी चिंतित हैं लेकिन किसी अनजाने भय से वे इसकी शिकायत नहीं कर रहे।

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच देश में लॉकडाऊन घोषित है। इसके 2 सप्ताह पूरे हो चुके हैं लेकिन जिस प्रकार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है, उसे देखते हुए लॉकडाऊन बढऩे के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में निजी स्कूलों ने बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए ई-लर्निंग का तरीका निकाला है। इससे सभी विद्यार्थियों को मोबाइल या ई-मेल के माध्यम से होमवर्क दिया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static