राशन वितरण प्रणाली : बायोमैट्रिक मशीन पर फिंगरप्रिंट मैच न होने से वृद्धा को नहीं मिल रहा राशन

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 11:54 AM (IST)

सोनीपत(स ह): राशन वितरण की ऑनलाइन प्रक्रिया उन बुजुर्गों के लिए परेशानी का सबब बन गई है, जिनके हाथों की लकीर उम्र के साथ उनका साथ छोडऩे लगी है। बायोमैट्रिक मशीन पर  फिंगरप्रिंट मैच न होने की वजह से कई बुजुर्गों को राशन नहीं मिल पा रहा है। ताजा मामला शहर के देवनगर से सामने आया है, जहां किताबो नामक बुजुर्ग महिला को बायोमैट्रिक मशीन पर फिंगरप्रिंट मैच न होने की वजह से करीब 2 माह से राशन के लिए भटकना पड़ रहा है।

 गौरतलब है राशन वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा राशन वितरण प्रणाली को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत किस डिपो पर कितना राशन वितरित होगा, इसका डाटा बायोमैट्रिक मशीन में अपलोड होता है। यही नहीं, प्रत्येक राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ दिया गया है। ऐसे में राशन लेने वाले परिवार के व्यक्ति को अपना अंगूठा बायोमैट्रिक मशीन पर लगाना पड़ता है। अंगूठा मैच करने के बाद उक्त व्यक्ति का राशन जारी होता है। अगर कोई व्यक्ति महीने के निर्धारित समय तक राशन नहीं लेकर जाता तो उस महीने का राशन कट जाता है। यही नहीं, अगर मशीन में फिंगरप्रिंट मैच न करे तो भी व्यक्ति को राशन नहीं मिलता। 

देवनगर की बुजुर्ग महिला के परिवार  में कोई नहीं है। राशन कार्ड में सिर्फ उसी का नाम दर्ज है। फिंगरप्रिंट मैच न होने की वजह से बुजुर्ग महिला को राशन नहीं मिल पा रहा है। नियमानुसार राशन प्राप्त करने के लिए बुजुर्ग को अब अपना नोमिनी कार्ड में दर्ज करवाना होगा परन्तु नोमिनी दर्ज करवाने के लिए भी बुजुर्ग महिला को बार-बार खाद्य एवं आपूॢत विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। रोषित बुजुर्ग महिला ने बताया कि शुक्रवार को भी सोमवार को आने की बात कही गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static