बिना इजाजत रक्तदान शिविर लगाने पर हंगामा

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 11:07 AM (IST)

सोनीपत : शहर के एटलस रोड पर एक निजी बैंक द्वारा बिना इजाजत के लगाए जा रहे रक्तदान शिविर को लेकर सामाजिक संगठनों ने जमकर हंगामा किया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रक्तदान शिविर में मौजूद डाक्टरों के दस्तावेजों की जांच की तथा मामले की पूरी जांच के बाद सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों को नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने रक्तदान शिविर को लगाने की इजाजत को अधिक गम्भीर मामला नहीं माना। 

दरअसल, एटलस रोड पर एक निजी बैंक द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर का शहर के सामाजिक संगठनों ने यह कहकर विरोध जताया था कि शहर में बाहर की संस्थाएं आकर बिना इजाजत के रक्तदान करके ले जाते हैं, जबकि सोनीपत में रक्त की हमेशा कमी बनी रहती है। सामाजिक संगठनों ने कहा कि वर्ष 2008 में आई.ए.एस. ने रक्तदान शिविर लगाने के लिए परमिशन लेना अनिवार्य किया था। यह उन संगठनों व ब्लड बैंक के लिए जरूरी है जो हरियाणा से बाहर के हैं। परमिशन सिविल सर्जन व डी.सी. से लेनी होती है परंतु सोनीपत में बिना इजाजत के रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static