लॉकडाऊन : महंगाई ने पसारे पांव, मनमाने दाम पर सामान बेच रहे दुकानदार

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 04:23 PM (IST)

यमुनानगर (रंजना) : शहर में कालाबाजारी पर अंकुश नहीं लग रहा। सप्ताह पहले आटा 25 से 28 रुपए किलो था। अब 30 रुपए किलो हो गया है। इसी तरह दुकानदारों ने मूंग दाल, तेल व किरयाना के सामान की दरें बढ़ा दी है। लॉकडाऊन की वजह से महंगाई ने पांव पसार लिए हैं। प्रशासन ने निर्धारित मूल्य पर ही वस्तुओं को बेचने के आदेश दिए हैं। इसके बावजूद वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं। सब्जी बाहर से न आने के कारण आलू, प्याज और सबसे ज्यादा हरी मिर्च की कीमत में उछाल आया है।

मिर्ची के दाम 60 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 120 रुपए किलो हो गई हैं। आलू प्याज भी 5 से 10 रुपए बढ़कर 40 रुपए किलो तक बेचे जा रहे हंै। बिस्कुट और बेकरी के सामनों में भी कालाबाजारी हो रही है। लोगों में दाम बढऩे की ङ्क्षचता साफ-साफ दिखाई दे रही है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। 

फल सब्जियों के दामों में आया उछाल
शहरवासियों का कहना है कि आलू, प्याज, अदरक, भिंडी के दाम बढ़ गए हैं एक सप्ताह पहले आलू के भाव 20 से 25 रुपए किलो थे। जो अब 35 रुपए हो गए। प्याज 30 रुपए से बढ़कर 40 रुपए प्रति किलो, साथ ही अदरक के दामों में तेजी आई है। भिंडी 100 रुपए किलों में टमाटर भी 40 रुपए किलो में जबकि 30 से 35 रुपए किलो में लौकी बिक रही है। मौसमी 45, गाजर 40, शिमला मिर्च 80, गोभी 25, मटर 60, नींबू 80 से 100, अदरक 120, मेथी 15 रुपए गुच्छी, धनिया 20 रुपए गुच्छी, कद्दू 30, खीरा 40, पपीता 45, सेब 180 से 200, अंगूर 80 से 100, संतरा 60 से 80, तरबूज 35, अनानास 35 रुपए किलों बिक रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static