अवैध निर्माण पर 4 मालिकों व स्ट्रीट लाइटें बंद मिलने पर ठेकेदार को नोटिस

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 05:28 PM (IST)

यमुनानगर(ब्यूरो) : शहर सुन्दर और स्मार्ट बने इसको लेकर बुधवार रात नगर निगम कमिश्नर व अन्य अधिकारी सड़कों पर जांच करते रहे। अलसुबह फिर अधिकारियों ने शहर की सड़कों व कालोनियों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शहर की कई स्ट्रीट लाइटें बंद मिलने पर संबंधित ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस दिया गया।

 4 जगह निर्माणाधीन कार्यों को बंद करवाकर उनके मालिकों को नक्शे व दस्तावेजों की जांच करवाने के नोटिस दिए गए। काम के दौरान वर्दी में न मिलने व संतोषजनक जवाब न देने पर 2 दरोगाओं और सफाई व्यवस्था उचित न मिलने पर सैनेटरी इंस्पैक्टरों को कड़े निर्देश दिए गए।

सभी रैन बसेरों में जांची व्यवस्थाएं
कमिश्नर श्याम लाल पूनिया, ई.ओ. दीपक सूरा, सी.पी.ओ. विपिन गुप्ता, एम.ई. मृणाल जैसवाल, रैडक्रॉस सचिव रणदीप सिंह व अन्य अधिकारी बुधवार रात करीब साढ़े 7 बजे जगाधरी बस स्टैंड स्थित रैन बसेरे पहुंचे। यहां पर लोगों से अधिकारियों ने उनका हाल चाल जाना। इसके बाद संत निरंकारी भवन के सामने स्थित रैन बसेरे, पुराना टांगा स्टैंड स्थित, रेलवे स्टेशन के पास जमना गली स्थित व यमुनानगर बस स्टैंड स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच की। जमना गली स्थित रैन बसेरे में रजाइयां मैली मिली। कमिश्नर ने रैडक्रास सचिव को साफ रजाइयां व बिस्तर उपलब्ध करवाने व मैडीकल सुविधा देने के निर्देश दिए।

गुरुवार अलसुबह कमिश्नर, ई.ओ. व सी.एस.आई. जगाधरी नगर निगम कार्यालय पहुंच गए। यहां झंडा चौक पर उन्होंने सफाई कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर चैक किया। मौके पर 2 कर्मचारी व एक दरोगा बिना वर्दी के मिला। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को पूरी वर्दी व आई कार्ड डालकर सफाई करने के निर्देश दिए।

शिब्बूमल धर्मशाला के पास कचरे से भरा डस्टबिन मिला। रामलीला भवन के पास गंदगी फैली मिली। इसके बाद आदर्श नगर, पुराना हमीदा की आनंद कालोनी व आत्मापुरी कालोनी में गंदगी मिली। जिस पर संबंधित सैनेटरी इंस्पैक्टर से जवाब मांगा गया। अधिकारियों को शहर में 4 स्थानों पर ऐसे निर्माणाधीन कार्य मिले, जिनका निर्माण नियमों के अनुरूप नहीं मिला। 

निरीक्षण के दौरान जगाधरी के रामलीला भवन के पास, छोटी लाइन पर अर्जुन नगर पुलिस चौकी के पास, चौपड़ा गार्डन व कमानी चौक पर निर्माणाधीन बिल्डिंगों की जांच की। जिस पर निगम अधिकारियों ने इन बिल्डिंगों के मालिकों को नोटिस दिए और मौके पर ही काम बंद करवाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static