SLP केबल डालने को लेकर ब्राह्मणमाजरा में डेढ़ घंटा हुआ हंगामा, बुलाना पड़ा पुलिस बल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 02:36 PM (IST)

यमुनानगर (सतीश) : छछरौली बिजली बोर्ड के अधीन पडऩे वाले गांव ब्राह्मणमाजरा के लोगों ने केबल डालने पर हंगामा कर दिया। प्रदर्शन कारियों का आरोप था कि इससे फैक्टरी चालक को फायदा पहुंचाया जा रहा है। ग्रामीणों की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है। उन्होंने इस केबल से हादसे का अंदेशा जताते हुए डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन किया। जब मामला बढ़ा तो मौके पर पुलिस बल बुलाना पड़ा।

ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर तहसीलदार तुलसी राम पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे ओम प्रकाश विशाल, भोपाल व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि इस केबल से हादसा होने का भय है। केबल न डालने को लेकर ही विरोध है। अब विरोध को देख बिजली बोर्ड व अधिकारियों ने फैक्टरी मालिक को अन्य विकल्प के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।

बता दें कि आजकल पोल डालने और केबल खींचने को लेकर जगह-जगह विरोध हो रहा है। शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण बिजली निगम को हर जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बिजली अधिकारियों का कहना है कि यदि बिजली चाहिए तो पोल तो खड़े करने ही पड़ेंगे। इसके लिए आमजन का सहयोग चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static