एस.डी.एम. ने किया परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण, 9 बच्चे मिले अनुपस्थित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 02:53 PM (IST)

रादौर (मलिक) : बोर्ड की परीक्षाओं को नकल मुक्त बनाने के उद्देश्य से आज एस.डी.एम. रादौर कंवर सिंह ने रादौर स्थित सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। यहां राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बने परीक्षा सैंटर में एस.डी.एम. खुद गाड़ी लेकर पहुंचे। उनके परीक्षा सैंटर में अचानक पहुंचते ही परीक्षा केन्द्र के स्टाफ में भी हलचल मच गई।

इस दौरान एस.डी.एम. कंवर सिंह ने परीक्षा केन्द्र के हर कमरे का गहनता से निरीक्षण किया। इस बारे उन्होंने स्टाफ से परीक्षाॢथयों की संख्या व उन्हें दी जा रही मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली, वहीं उन्होंने परीक्षा केंद्र के सुपररिंटैंडैंट को नकल रहित परीक्षा करवाने के आदेश दिए। एस.डी.एम. कंवर सिंह ने बताया कि सरकारी स्कूल रादौर में 2 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिनमें एक सैंटर में 310 परीक्षार्थी जबकि दूसरे में 145 बच्चे परीक्षा दे रहे हैं। उन्होंने बताया की आज इस सैंटर में 9 बच्चे अनुपस्थित पाए गए हंै। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static