किराएदार ने मकान मालिक के नाम सुसाइड नोट छोड़ निगला जहरीला पदार्थ, मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 02:50 PM (IST)

यमुनानगर (सतीश) : मकान लेने की एवज में मकान मालिक को 5 लाख रूपए दे दिए लेकिन न तो पैसे वापस लौटाए और न ही उसे मकान दिया। उलटा बार बार प्रताडि़त किया जा रहा था। तीर्थ नगर 67 वर्षीय बुजुर्ग कंवरपाल ने मकान मालिक की धमकियों से डरकर व परेशान होकर मंगलवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे सल्फास निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने मकान मालिक जगदीश मीणा के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मामले को देख रहे ए.एस.आई. सतीश कुमार ने पूरे मामले की पुष्टि की। सहारनपुर निवासी कंवर पाल(67) तीर्थ नगर में आजाद नगर निवासी जगदीश मीणा के मकान में किराए पर रहता था। देर रात कंवर पाल ने मकान मालिक से परेशान होकर सल्फास निगल लिया, जब उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो परिजन उसे शहर के जे.पी. अस्पताल में लेकर गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। कंवर पाल के बेटे रवि ने पुलिस को बताया कि उसका पिता मरने से पहले सुसाइड नोट लिखकर गया जो पुलिस को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static