विश्वास सुरक्षा के लिए उपयुक्त स्तर पर जाकर मांग रखें: हाईकोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 10:57 AM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हाईकोर्ट ने हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता की सुरक्षा की मांग की एक अर्जी पर सुनवाई करते हुए उनको कहा कि वह सुरक्षा के लिए उपयुक्त स्तर पर जाकर मांग रखें। हाईकोर्ट की पूर्णपीठ इसके लिए उचित प्लेटफ़ॉर्म नही है।इसी के साथ हाईकोर्ट ने डेरे के कुर्बानी दस्ते की बात सामने आने पर एसआईटी निर्देश दिया कि वह इस मामले की जांच करेगी डेरे में कोई कुर्बानी दस्ता है और वह कुर्बानी देने के लिए तैयार है।

गौरतलब है कि विश्वास गुप्ता ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में भी प्रेस कांफ्रेंस कर पिछले दिनों राम रहीम व हनीप्रीत के अवैध संबंधों को लेकर खुलासे किए थे। विश्वास ने कहा था कि हनीप्रीत राम रहीम को बेटी नहीं कुछ और है। गुप्ता ने इन लोगों से जान का खतरा होने की बात कही थी। राम रहीम को 25 अगस्त को सजा सुनाने से पहले ही कुर्बानी टीमों का जिक्र आया था। जिसका डीजीपी ने खण्डन किया था। अब इन कुर्बानी गिरोह के लोगों का जिक्र हाईकोर्ट तक विश्वास गुप्ता के माध्यम से पहुंच चुका है। विश्वास गुप्ता खुद भी सपरिवार राम रहीम के अनुयायियों में से प्रमुख रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static