ठेकेदारों को लापरवाही का भुगतना पड़ा जुर्माना, निगम ने काटे 13 लाख रुपए

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 03:09 PM (IST)

करनाल(ब्यूरो):सफाई को लेकर करनाल में ठेकेदारों द्वारा किस तरह लापरवाही बरती जा रही है इसका खुलासा हाल ही में नगरनिगम द्वारा ठेकेदारों को की गई पेमैंट से मालूम चला। इस लापरवाही के कारण नगर निगम ने 13 लाख रुपए काट लिए हैं। तीनों जोनों के ठेकेदारों के वह पैसे काटे गए हैं, जिनके चैकिंग के दौरान न तो कर्मचारी मिले थे और न ही वाहन। बार-बार मामले को उठाने के कारण आखिरकार निगम के अधिकारी ठेकेदारों की पेमैंट काटने को मजबूर हुए हैं। अक्तूबर माह की पेमैंट कुल 60 लाख रुपए में से 13 लाख रुपए काटकर ही निगम ने पैसे जारी किए हैं। इसी 13 लाख रुपए को पूरा करने के लिए ठेकेदारों ने सफाई कर्मचारियों के वेतन से 1200 रुपए काटने की कोशिश की थी। हालांकि, मामला उजागर होने के बाद निगम के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं।

गौरतलब है कि निगम की ओर से शहर की सफाई को लेकर शहर को 3 जोनों में बांटा गया है।नियमों के अनुसार, जोन-1 में 323, जोन-2 में 260 व जोन-3 में 241 सफाई कर्मचारी हैं। सफाई को लेकर प्रति साल के हिसाब 19.22 करोड़ रुपए का बजट है, लेकिन ठेकेदारों ने काफी संख्या में कर्मचारी भर्ती ही नहीं किए। बार-बार चैकिंग में ठेकेदारों के कर्मचारी कम मिले और वाहन भी कम मिले। निगम आयुक्त द्वारा कम मिले वाहनों व कर्मचारियों के वेतन के हिसाब से तीनों जोनों के ठेकेदारों के पैसे काटे गए हैं। निगम के अधिकारियों का कहना है कि अगले माह भी पैसे में भारी कटौती हो सकती है, क्योंकि चैकिंग के दौरान यहां पर वाहन और कर्मचारियों की संख्या कम मिली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static