सड़क किनारे मिले प्रवासी मजदूरों के शव, पुलिस ने बताया सड़क हादसा

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 12:50 PM (IST)

झज्जर(संजीत):उत्तर प्रदेश से ईंट भट्ठे पर मजदूरी को आए 2 प्रवासी मजदूरों के शव सड़क किनारे मिले हैं। शव शनिवार को गुरुग्राम मार्ग पर सड़क किनारे मिले इन शवगड्ढे में पाए गए हैं। भट्ठा  कर्मचारियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल भेजा है। पुलिस ने मजदूरों की मौत अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने से होने की बात कही है। शव सड़क किनारे गड्ढों में मिले हैं ऐसे में आशंका हत्या की भी जताई जा रही है लेकिन पुलिस ने अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना का मामला मानते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार झज्जर के गुरुग्राम मार्ग पर स्थित हरिओम ईंट भट्ठे पर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला के पुरवा गांव निवासी दूधनाथ पुत्र परमेश्वरी व रामौतार पुत्र अवदर मजदूरी करने के उद्देश्य से आए थे। भट्ठा कर्मचारियों के अनुसार शुक्रवार को मजदूरों को खर्चा दिया गया था और खर्चा मिलने के बाद मजदूर झज्जर बाजार में सामान खरीदने को गए थे। जिनमें से दूधनाथ व रामौतार वापस नहीं लौटे। प्रात: काल ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर शौच आदि के लिए गए तो 2 शव सड़क किनारे पड़े देखकर दंग रह गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static