अब खत्म होगी पुलिस की तलाश, हनीप्रीत आएगी सामने!

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 08:28 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकुला और सिरसा में भड़की हिंसा के सिलसिले में जल्द ही डेरा सच्चा सौदा अध्यक्ष विपाशना इंसां से पूछताछ करेगी। पुलिस को पूछताछ में हनीप्रीत और आदित्य इंसा के खिलाफ अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। 
PunjabKesari
देश में ही छिपे हैं हनीप्रीत और आदित्य
गुरमीत राम रहीम सिंह के संभावित उत्तराधिकारियों में विपाशना भी शामिल है। पुलिस ने कहा कि वह राम रहीम की विश्वासपात्र और गोद ली गई बेटी हनीप्रीत और डेरा के प्रमुख पदाधिकारी आदित्य इंसां को पकडऩे के प्रयास कर रही है और उसका मानना है कि वे अभी भी देश में ही हैं। हरियाणा के डीजीपी बी.एस.संधू का कहना है हमने दोनों का पता लगाने के लिए पुलिस की टीमें हिमाचल प्रदेश और पंजाब भेजी हैं। हम यह मानकर चल रहे हैं कि वे देश में ही कहीं छुपे हुए हैं। इन आशंका के बाद कि दोनों देश से भागने का प्रयास कर सकते हैं, उनके खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी किया गया।  

PunjabKesari

सुरिंदर से पूछताछ के बाद की गई थी छापेमारी
डेरा सच्चा सौदा के एक अन्य पदाधिकारी सुरिंदर धीमान इंसां से पूछताछ के बाद हनीप्रीत का पता लगाने के प्रयास शुरू किए गए थे। दो साध्वियों से बलात्कार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद गुरमीत राम रहीम को फरार होने में मदद के लिए एक कथित षड्यंत्र के सिलसिले में हिंसा भड़काने के आरोपों में सुरिंदर धीमान इंसा को गिरफ्तार किया गया था। हरियाणा पुलिस ने इससे पहले विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की थी और पुलिस टीमों को मुम्बई और नेपाल की ओर सहित कई स्थानों पर भेजा गया था। हरियाणा पुलिस इसके साथ ही अन्य राज्यों की पुलिस के साथ सम्पर्क में थी। दोषी ठहराए जाने के बाद डोरा प्रमुख को रिहा कराने का षड्यंत्र रचने के लिए पंजाब पुलिस के तीन अधिकारियों को गत सप्ताह गिरफ्तार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static