केंद्र ने दी हरियाणा को 35 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां, रविवार से संभालेंगी मोर्चा

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 12:52 PM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण):डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत राम रहीम गुरमीत सिंह के खिलाफ साध्वी यौन शोषण प्रकरण में 25 अगस्त को सी.बी.आई. कोर्ट के फैसले पर अब हरियाणा और पंजाब सरकार अलर्ट हो गई हैं। हरियाणा पुलिस महानिदेशक संधू ने कहा कि गुरमीत राम रहीम से जुड़े साध्वी यौन शोषण मामले पर फैसला आने के मद्देनजर केंद्र ने हरियाणा को अर्धसैनिक बलों की 35 कंपनियां दी हैं। ये कंपनियां हरियाणा के विभिन्न जगहों पर रविवार तक तैनात कर दी जाएगी।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा ने केंद्र से 150 व पंजाब ने 250 अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां मांगी थी। डी.जी.पी. संधू ने कहा कि 25 अगस्त को सी.बी.आई. कोर्ट पंचकूला में पेश होने को लेकर जिस-जिस रास्तों से बाबा रहीम आएंगे उनमें भी प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राम रहीम मामले को लेकर पंचकूला, सिरसा में ज्यादा फोर्स रहेगी और इसके इलावा दूसरे सेंसटिव क्षेत्र कुरुक्षेत्र, अंबाला, जींद, करनाल, कैथल, फतेहाबाद, हिसार, पानीपत जिलों में भी फोर्स भेजी जा रही हैं। 

डी.जी.पी. ने कहा कि मामले की सुनवाई को लेकर वह खुद सिरसा जिले का दौरा करेंगे। पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर पर भी आने वाले लोगों को चैक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राम रहीम की पेशी के मामले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद कोर्ट से बातचीत की जाएगी। वहीं उन्होंने इस मामले को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस मामले में लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static