मस्जिद में पहुंचे 13 मुस्लिम, पुलिस ने खंगाला रिकार्ड, जांची टिकटें, करवाई वीडियोग्राफी

2/18/2019 11:44:13 AM

अम्बाला (जतिन): आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर पूरे देश में पाकिस्तान की इस करतूत को लेकर आक्रोश का माहौल है। अम्बाला कैंट के लालकुर्ती बाजार में स्थित मस्जिद में जब रविवार को एक गाड़ी भरकर बाहर से आए मुस्लिम लोगों को स्थानीय लोगों ने देखा तो उन्होंने इस मामले की सूचना चौकी पुलिस के आलाधिकारियों को दी। जिसके बाद पुलिस पूरी तरह से हरकत में आई और बाहर से ठहरे हुए मुस्लिमों के रिकॉर्ड को खंगाला गया।

गुजरात से आए थे मुस्लिम लोग

प्राथमिक जांच में सामने आया कि लालकुर्ती मस्जिद में ठहरे 13 मुस्लिम लोग गुजरात के रहने वाले हैं जोकि किसी काम के सिलसिले में यमुनानगर क्षेत्र में ठहरे हुए थे। करीब डेढ़ महीने काम करने के बाद अब वे दोबारा गुजरात के लिए जा रहे थे। इसी के लिए वह अम्बाला कैंट के रेलवे स्टेशन के पास लगती लालकुर्ती मस्जिद में ठहरे हैं। पुलिस को जब मुस्लिम लोगों ने ट्रेन के बारे में बताया तो पुलिस ने उनकी टिकटें भी जांच में लीं। इतना ही नहीं, पुलिस से रात करीब 11 बजे अपने रिकॉर्ड के लिए मस्जिद में ठहरे 13 लोगों की बकायदा फोटोग्राफी भी करवाई है।

Deepak Paul