हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से किए 7 IAS अधिकारियों के स्थानांतरण

9/24/2018 1:09:59 PM

चंडीगढ़(बंसल): हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 7 आई.ए.एस. अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। नवराज संधू, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सहकारिता और चौकसी विभाग को हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया तथा उन्हें चौकसी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। ज्योति अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, उच्चतर शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग को हरियाणा सहकारिता विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। अनुराग अग्रवाल, महानिदेशक और सचिव उच्चतर शिक्षा विभाग को उच्चतर शिक्षा विभाग का प्रधान सविच लगाया गया है तथा उन्हें तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। 

पंकज अग्रवाल, महानिदेशक आपूर्ति एवं निपटान, परिवहन आयुक्त और सचिव परिवहन विभाग को महानिदेशक आपूर्ति एवं निपटान नियुक्त किया गया है तथा उन्हें परिवहन आयुक्त व सचिव, परिवहन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार और राज्य परिवहन विभाग के महानिदेशक और सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे ए. श्रीनिवास को उच्चतर शिक्षा विभाग का निदेशक और विशेष सचिव लगाया गया है तथा उन्हें तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक और विशेष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। 

अतुल कुमार, उपायुक्त फरीदाबाद को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा नगर निगम फरीदाबाद के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। रिपुदमन सिंह ढिल्लों, निदेशक एवं विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग को हरियाणा भंडारण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

Rakhi Yadav