डेढ़ वर्षीय बच्चे के बैग से मिला मोबाइल नंबर, बार-बार फोन के बाद भी परिजनों से नहीं हो पाया संपर्क

6/10/2019 10:59:50 AM

अम्बाला छावनी (हरिंद्र): रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में मिले डेढ़ वर्षीय बच्चे को रेलवे चाइल्ड लाइन टीम ने रविवार सुबह उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार पंचकूला के शिशु निकेतन में छोड़ दिया।रेलवे चाइल्ड टीम सदस्य मोहित व कुलवीर ने बताया कि टीम सदस्य कुलवीर सिंह ने बताया कि बच्चे के पास एक प्लास्टिक का बैग मिला था। बैग में बच्चे का डाइपर, कपड़े, दूध की बोतल, महिला का एक सूट, बिस्कुट का पैकेट, कुछ रुपए, मोबाइल चार्जर व एक मोबाइल नंबर की पर्ची मिली थी लेकिन बार-बार फोन करने के बाद भी किसी ने फोन नहीं उठाया।

बच्चे को शनिवार रात शैल्टर होम नहीं भेजा गया क्योंकि यहां बच्चे की सुरक्षा को लेकर कोई खास प्रबंध नहीं थे इसलिए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार बच्चे को रेलवे स्टेशन पर महिला सदस्य परविंद्र लता की देख-रेख में ही रेलवे चाइल्ड टीम कार्यालय में रखा गया। बच्चे को रविवार सुबह नहा-धुलाकर तैयार किया गया लेकिन सुबह तक बच्चे को लेने के लिए कोई भी परिजन नहीं आए। इसके बाद मामले की जानकारी सी.डब्ल्यू.सी. अधिकारियों को दी गई। अधिकारियों ने बच्चे की सुरक्षा को देखते हुए उसे शिशु निकेतन भेजने के आदेश दिए। जहां कागजी कार्रवाई के बाद बच्चे को सुरक्षित छोड़ दिया गया।

Naveen Dalal