लूट के इरादे से ए.टी.एम. तोडऩे का प्रयास

11/10/2017 1:28:23 PM

अम्बाला छावनी(जतिन):गांव खुड्डा सपेड़ा रोड पर इंडियन बैंक के ए.टी.एम. को तोडऩे की कोशिश करने का मामला सामने आया है लेकिन वारदात की सूचना मिलते ही महेश नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आने की भनक लगने से पहले ही वारदात को अंजाम देने आए युवक फरार हो गए जिसके बाद बैंक अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी गई। महेश नगर थाना के एस.एच.ओ. राम निवास ने बताया कि रात को 1 बजे के बाद की घटना है कि उन्हें गश्त के दौरान सूचना मिली कि गांव खुदा सपेड़ा रोड पर स्थित इंडियन बैंक के ए.टी.एम. को तोड़कर लूटने का प्रयास किया जा रहा है।

सूचना के मिलते ही अपनी टीम को लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे लेकिन धुंध के चलते पुलिस के ए.टी.एम. पर पहुंचने से पहले ही वारदात को अंजाम देने वाले युवक मौके से फरार हो गए। राम निवास ने बताया कि वारदात के बाद बैंक मैनेजर को मामले की जानकारी दी गई और पुलिस के तुरंत कार्रवाई के कारण ही लूटपाट की वारदात होने से बच गई। पुलिस सी.सी.टी.वी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।बैंक ए.टी.एम. के लूट के इरादे से की गई ए.टी.एम. तोडऩे की घटना के बाद महेश नगर थाना एस.एच.ओ राम निवास ने वीरवार की दोपहर को महेश नगर थाना के अधीन आने वाले सभी बैंकों के अधिकारियों की थाने में एक मीटिंग बुलाई और उन्हें हिदायत दे दी कि व ए.टी.एम. मशीनों पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात करें अन्यथा रात के वक्त ए.टी.एम. को बंद रखें ताकि शरारती तत्व इस तरह की लूटपाट को अंजाम ना दे सके।