विदेश से आए युवक को आइसोलेशन में भेजा

3/31/2020 1:22:57 PM

बराड़ा (निशांत): कस्बे में दुबई से आए एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और उसे कोरोना जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसके सभी सैंपल लिए गए, वहीं एस.एम.ओ. बीरबल ने कहा कि दुबई से आए व्यक्ति को खांसी, जुकाम व बुखार की शिकायत थी।

परिजनों ने कोरोना की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग बराड़ा से सम्पर्क किया था। इसके बाद एम्बुलैंस पीड़ित के घर गई और उसे पूरी निगरानी में रखकर अस्पताल लाया गया जहां उसके सैंपल लेकर भेजे गए हैं। जिसकी रिपोर्ट कल तक आने की संभावना है। बताया जा रहा है कि युवक मार्च के पहले सप्ताह में ही विदेश से आया था।

क्या कहते हैं एस.एम.ओ. बराड़ा
जब इस बारे एस.एम.ओ. बराड़ा डा. बीरबल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गुरुदेव मोहल्ले के एक युवक में जुकाम-खांसी और बुखार की शिकायत थी जिसके कोरोना वायरस के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं, कल तक रिपोर्ट आ जाएगी लेकिन फिलहाल उसे आइसोलेशन में अम्बाला भेज दिया गया है।

Shivam