21 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में दंपति लखनऊ से गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 09:34 AM (IST)

अंबाला(जतिन): महेश नगर क्षेत्र में स्थित एक प्रॉपर्टी को पहले पति द्वारा 12 लाख में बयाना लेने और फिर पत्नी द्वारा 9 लाख रुपए ब्याना लेने के नाम पर हुई धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई कर रही सदर थाना पुलिस टीम ने लखनऊ रेड कर गर्ग दंपति को काबू किया है। सोमवार को पति तरुण गर्ग और पत्नी जसबीर कौर का पुलिस ने नागरिक अस्पताल में मैडीकल करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दंपति को गिरफ्तार करने के लिए अंबाला पुलिस पिछले करीब 1 साल से जांच व धरपकड़ की कार्रवाई कर रही थी। इस टीम में ए.एस.आई. मोहन लाल, एस.सी. मनोज कुमार के साथ महिला कांस्टेबल सुरेश कुमारी भी मौजूद थी। प्रॉपर्टी के नाम पर महेश नगर के दिनेश गर्ग के साथ हुई धोखाधड़ी में शिकायतकर्त्ता ने शिकायत कैंट सदर थाने में दी थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले दंपति के खिलाफ मामला दर्ज करके दंपति की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करनी शुरू की।

मोबाइल लॉकेशन से किया दंपति को काबू
कैंट सदर थाना पुलिस की मानें तो दंपति गर्ग को काबू करने के लिए उनके पास एक ऐसा फोन नंबर था जो जांच के दौरान उन्हें चलता पाया और उसी के आधार पर साइबर सैल की मदद से पहले लॉकेशन ट्रेस की और फिर टीम अंबाला से लखनऊ पहुंची और लखनऊ के इंद्र नगर सैक्टर 11 से तरूण गर्ग और जसबीर कौर को गिरफ्तार कर लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static