ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने दी चेतावनी, नहीं चलने देंगे किलोमीटर स्कीम पर बसें

9/21/2018 11:14:19 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान हरिनारायण शर्मा, महासचिव बलवान सिंह दोदवा, वरिष्ठ उप-प्रधान सुरेश लाठर, कैशियर विनोद शर्मा, उप-महासचिव मायाराम उनियाल व उप-प्रधान संदीप ढांडा ने कहा कि किलोमीटर स्कीम पर आने वाली बसों को किसी भी सूरत में डिपुओं में नहीं घुसने दिया जाएगा, क्योंकि यह एक असंवैधानिक करार है। सरकार ने अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए बेरोजगार युवाओं के साथ नाइंसाफी की है तथा बेरोजगारी को बढ़ावा देने का काम किया है।

शर्मा व दोदवा ने बताया कि सरकार ने निजी परमिट जारी करने का फैसला बेरोजगारों के लिए लिया था, ताकि उनको रोजगार मिल सके लेकिन सरकार ने बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक करते हुए निजी स्वार्थ में बड़े ट्रांसपोर्टरों के साथ सांठगांठ करके किलोमीटर स्कीम पर बस लेने का फैसला ले लिया। उन्होंने बताया कि सरकार ने दिखावा करने के लिए पहले 19.60 रुपए पर बेरोजगार व छोटे ट्रांसपोर्टरों से आवेदन मांगे थे लेकिन रेट कम होने की वजह से घाटे का सौदा मानकर किसी ने आवेदन नहीं किया। इसके बाद सरकार ने बगैर कोई नोटिफिकेशन जारी किए गुपचुप तरीके से बड़े ट्रांसपोर्टरों से सांठगांठ करके रेट में दोगुनी बढ़ौतरी करके आवेदन मांग लिए। अगर इसकी किसी निष्पक्ष एजैंसी से जांच करवाई जाए तो एक बड़ा घोटाला सामने आएगा। 

Rakhi Yadav