ऑटो चालकों ने किया जमकर हंगामा, जानिए क्या है मामला

8/25/2016 7:48:35 PM

अंबाला (कमलप्रीत): अंबाला में ट्रैफिक नियमों को न मानने वाले व बिना लाइसेंस ऑटो चलाने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बढ़ाई तो आज उसका विरोध भी देखने को मिला। ऑटो चालकों ने डी.सी.पी. दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया और उसके बाद हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर ऑटो लगा हंगामा किया। इस हंगामे के कारण हुई ट्रैफिक से लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा।
 
ऑटो चालकों ने कहा है कि जब तक ACP ऑटो चालकों के चालान काटने वाले आदेश वापिस नहीं लेते तब तक वह हड़ताल पर रहेंगे। ट्रेफिक SHO ने बताया कि ऑटो चालकों को एक हफ्ते का समय दिया गया है तब लाईसेंस का चालान नहीं किया जायेगा सिर्फ़ नो पार्किंग का चालान ही काटा जाएगा।