कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस लीक, फायर बिग्रेड ने 3 घंटे में पाया काबू

11/27/2015 1:38:47 PM

अंबाला (रोजी बहल): शहर की घास मंडी के कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस के रिसाव से अफरा-तफरी मच गई। गैस की दूर-दूर तक जब दुर्गन्ध फ़ैल गई तो आसपास के लोगों ने इसकी सुचना दमकल विभाग को दी जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और इस पर काबू पाने की कोशिशे तेज कीं। बताया जा रहा है कि यह कोल्ड स्टोर और बर्फ फैक्ट्री इकट्ठा है जहां यह लीकेज हुई। आसपास के लोग इस मामले को लेकर काफी नाराज हैं और दहशत में हैं लेकिन कोल्ड स्टोर मालिक के डर से कोई भी बोलने को तैयार नहीं हुआ।

दमकल कर्मी की मानें तो उन्हें पुलिस चौंकी से सुचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने यहां मौके पर पहुंच गैस रिसाव पर पानी का छिड़काव शूरू किया करीब अढ़ाई घंटे की मशक्त के बाद अमोनिया का रिसाव कम हुआ है। अमोनिया गैस का रिसाव काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इसकी चपेट में आने से दम घुटने से जान भी जा सकती है हालांकि इस सब में कोई नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन बावजूद इस सब के प्रशासन ने एतिहातन कोई कदम नहीं उठाया।