सरकारी बस बंद होने पर गुस्साई छात्राओं ने बस रोककर लगाया जाम

1/23/2020 10:16:00 AM

नारायणगढ़ (धर्मवीर) : बेरखेड़ी रूट पर कालेज व स्कूल के सुबह के समय सरकारी बस बंद होने पर गुस्साई छात्राओं ने बस रोककर जाम लगाया। इस पर जिला पार्षद के चेयरमैन ने जी.एम. से बात कर छात्राओं को आश्वासन देने पर जाम खुलवाया।  

गांव बेरखेड़ी माजरा की छात्राओं ने बताया कि इस रूट पर सुबह के समय 3 बसें सरकारी चलती थी जो 4 दिन बंद होने पर सिर्फ एक बस चल रही है। जिसके कारण कालेज व स्कूल की छात्राओं को मुश्किलें आ रही थी लेकिन बुधवार को एक बस जो उपर तक सवारियों से भरी हुई थीं के न रुकने पर गुस्साई छात्राओं ने हरियाणा रोडवेज की बस को रोककर सड़क जाम कर दी। इसपर वहां गांव नगला राजपूतान में रहने वाले जिला पार्षद के चेयरमैन सुरेंद्र राणा मौकेपर पहुंचे। उन्होंने छात्राओं को समझाकर हरियाणा रोडवेज अम्बाला के जी.एम. से बात कर इस रूट पर एक अन्य बस चलाने का आश्वासन देने पर छात्राओं ने आधा घंटे के बाद जाम खोला। छात्राओं ने इस रूट पर महिलाओं के लिए अलग से बस चलने की भी मांग रखी। 

Isha