बारिशों में बढ़े सब्जियों के दाम (देखें तस्वीरें)

8/2/2015 2:55:29 PM

अंबाला (कमल मिड्ढा): बारिशों में सब्जियों की आवक मण्डी में कम होने से सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में जारी बारिश से खेतों में पानी खड़ा हो जाने के चलते सब्जियां खराब हो रही है और मण्डी तक पहुंचते-पहुंचते महंगाई को न्यौता दे रही हैं।

अंबाला की मण्डी की बात करे तो इस वक्त मटर 60 रुपए किलो से लेकर 80 रुपए किलो तक बिक रहा है और गोभी 60 से 70 व प्याज 40 से 45, अधरक 60 रुपए किलो और भिन्डी 30, धनियां 150 रुपए और खीरा 20 से 30 घिया 30, तोरी 10 से 15 व टमाटर का दाम 15 से 20 रुपए किलो है आलू इस वक्त भी 10 से 15 रुपए किलो में बिक रहा है।

सब्जी खरीदने वालो का कहना है कि सब्जी के दाम बढ़ने से उन्हें सोचना पड़ रहा है कि कौन सी सब्जी खरीदे और कौन सी नहीं क्योंकि हर सब्जी का दाम पिछले हफ्ते के मुकाबले 2 गुणा तक हो गया है।

सब्जी विक्रेता भी इस तेजी से परेशान है। उनका भी मानना है कि बारिश के मौसम के कारण सब्जियां खेतों में खराब हो रही है, जिसके कारण सब्जीमण्डी में कम आ रही है और इससे सब्जी के दाम भी बढ़ रहे हैं।