टीचर ने छात्रा से बोला, ''मुझसे दोस्ती कर लो, नहीं तो फेल कर दूंगा''

8/5/2015 10:23:28 AM

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक साइंस टीचर को 10वीं कक्षा की छात्रा को मित्रता का न्यौता देना बहुत महंगा पड़ा।

दरअसल हुआ यूं कि स्कूल छात्राओं को घर में, समाज में, रास्ते में आते-जाते हुए या स्कूल में किसी भी तरह की परेशानी या छेड़छाड़ के मामलों की सुनवाई के लिए सरकार ने बालिका मंच का गठन किया था।

10वीं व 11वीं कक्षा की एक-एक छात्रा ने मंच की अध्यक्ष टीचर को स्कूल के ही साइंस टीचर के खिलाफ शिकायत की थी। दोनों छात्राओं ने कहा कि साइंस के अध्यापक उन्हें बार-बार अकेले में बुलाते हैं और कहते हैं कि तुम मुझसे दोस्ती कर लो नहीं तो मैं तुम्हें फेल कर दूंगा। धमकी देने के साथ ही डराता भी है कि यदि यह बात तुमने किसी से कही तो इसमें तुम्हारी ही बदनामी होगी।

उनमें से एक छात्रा ने घर जाकर अपने परिजनों को रोते हुए सारी बात बता दी। इस पर परिजन भड़क गए और भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ स्कूल परिसर पहुंचे और आरोपी अध्यापक अनुज की जमकर धुनाई। परिजनों का गुस्सा इस पर भी शांत नहीं हुआ और उन्होंने शाहाबाद थाना में पुलिस