2 घंटे तक तड़पती रही महिला की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

9/13/2015 11:03:14 AM

अंबाला छावनी (जतिन): 2 घंटे तक मरीज को उपचार नहीं दिया गया, न तो मरीज को ग्लूकोज लगाया गया और न ही मरीज की कोई देखभाल की गई। डॉक्टर ने तो बस मरीज को देखे बिना ही नर्स को टीका लगाने को बोल दिया। टीका लगने के काफी देर तक जब मरीज में कोई हरकत नहीं हुई तो डॉक्टर को चैक करने को बोला तो डाक्टर ने हाथ खड़े कर आराम से बोल दिया कि उसकी तो मौत हो गई है।’ यह आरोप मृतक महिला के पति किशोर व अन्य ने लगाते हुए कहा कि सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों और स्टॉफ  की लापरवाही की वजह के मरीज की मौत हुई है।

कैंट के बी.सी. बाजार की रहने वाली 37 वर्षीय मृतक सीमा के पति किशोर के बताया कि उसकी पत्नी का एक हफ्ते पहले दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में सर्वाइकल का ऑप्रेशन हुआ था। 3 दिन के बाद वहां से सीमा की छुट्टी कर दी गई थी। शनिवार को दोपहर सीमा को अचानक उल्टियां शुरू हो गई थीं। उल्टियां बंद न होते देखकर पत्नी को परिवार के द्वारा कैंट सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दोपहर करीब 1 बजे भर्ती करवाया गया। वहीं, इस पूरे मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। सदर थाने के एस.एच.ओ. जसपाल सिंह ने मृतक के परिवार को इंसाफ दिलवाने का आश्वासन दिलवाया।