बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, निचले इलाकों में पानी भरा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2015 - 05:16 PM (IST)

अंबाला, (कमल मिड्ढा) : रात भर हुई रुक-रुक कर बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी। भारी बारिश से आम जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया। भारी बारिश के चलते निचले इलाको में पानी भर गया और हालात बाढ़ जैसे हो गए। 

भारी बरसात से उन इलाकों में भी पानी भर गया जहां अक्सर नहीं भरता था। कुछ इलाको से तो पानी उतर गया कुछ जगह अभी भी पानी खड़ा है। शहर में जमा हुआ पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। लोगों की मानें तो सब प्रशासन की गलती के कारण ही थोड़ी सी बरसात से ही अंबाला पानी से भर जाता है। साथ ही लोगों ने बताया कि अंबाला की हालत यह कोई पहली बार नहीं हुई है जब भी बारिश आती है तो सड़कों का यही हाल होता है और पानी की निकासी ना होने की वजह से हर बार बरसाती दिनों में शहर में पानी भर जाता है। 
लोगों ने बताया कि शहर की इस हालत पर प्रशासन और सरकार को ध्यान नहीं है और अगर प्रशासन पहले ही नालो की सफाई करवा देता तो शायद सड़को पर पानी न भरता। ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि अंबाला में कुछ देर की बारिश से ऐसे हालात हुए हों, लेकिन अंबाला प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं देता ।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static