बेटियों के लिए संदेश लेकर निकली बाइक्स, तय करेगी हजारों किमी का सफर

9/28/2015 12:00:00 PM

अंबाला: हरियाणा में बेटियों की घटती संख्या को लेकर सरकार अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रही है कि महिलाओं का अनुपात पुरुषों के बराबर हो। इसको लेकर केंद्र और हरियाणा सरकार ने मिलकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का शुभारंभ किया है। बेटी बचाओ अभियान के तहत इस बार गीता गोपाल की पर्यावरण रक्षार्थ हिमालयन रैली कुछ खास है क्योंकि अब की बार कुदरत की सबसे खूबसूरत रचना यानि बेटियों के नाम पर इस रैली का आयोजन किया गया है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटा बेटी संस्कारी बनाओ का नारा लेकर 26वीं बाइक रैली निकाली जाएगी जो कि देशभर में घूमकर 14 अक्तूबर को अंबाला पहुंचेगी। अभियान की सराहना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज और कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी की है। वहीं कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे सिटी विधायक असीम गोयल और कैंटोनमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी ने भी कार्यक्रम की खूब सराहना की।