हुड्डा सरकार ने 100 करोड़ रुपये का घोटाला किया : त्रिलोचन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2015 - 06:41 PM (IST)

अंबाला (कमल मिड्ढा) :   यहां एक फ्रीडम फाइटर के बेटे ने आरटीआई लगाकर  खुलासा किया कि पिछली कांग्रेस सरकार ने फ्रीडम फाइटर के लिए सो करोड़ रुपये खर्च करने के नाम पर भी घोटाला किया है। फ्रीडम फाइटर के बेटे त्रिलोचन सिंह ने कहा कि केंद्र से आने वाली इस रकम को अपने चहेतो में ही बांटा। अब त्रिलोचन सिंह केंद्र को इस सबकी जांच के लिए लिखेंगे।

त्रिलोचन सिंह का कहना है कि कुछ समय पहले उन्होंने एक मैगजीन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान पढ़ा था कि उन्होंने 100 करोड़ रुपये फ्रीडम फाइटर पर खर्च किए हैं। तब उन्होंने एक आरटीआई डालकर इसका पता लगवाने की काेशिश की जिसके जवाब में पता चला कि ये पैसा केंद्र सरकार से आया हुड्डा ने अपने चहेतों को जबरदस्ती फ्रीडम फाइटर का नाम देकर इन रुपयों का दुरूपयोग किया है। त्रिलोचन ने कहा कि एक साल की मेहनत के बाद ही उन्हें आरटीआई का जवाब मिला जिसमे ये खुलासा हुआ।
उन्होंने कहा कि ये पैसा केंद्र सरकार कहीं पर भी आपदा आ जाए उसके लिए भेजती है। आने वाले इन पैसों से जो आज़ादी की लड़ाई के समय जो अपंग हो गए हैं या उनकी आजीविका नहीं है उनकी सहायता की जाए। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार ने उनमे से पैसे किसी को भी नहीं दिए और अपने चहेतों को जबरदस्ती फ्रीडम फाइटर बनाकर केंद्र का का पैसा दुरूपयोग किया है। उन्होंने कहा कि वे इस दुरूपयोग हुए पैसे के लिए केंद्र सरकार को भी लिखेंगे और जब तक सही तथ्य सामने न आ जाये वे चैन से नहीं बैठेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static