ये रेलगाड़ियां आज रहीं रद्द, यात्रियों को उठानी पड़ी भारी परेशानी

10/5/2015 2:49:17 PM

अंबाला (कमल मिड्ढा): अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा अपने आप में सब कुछ बयान कर गया कि आज न तो यहां से कोई गाड़ी गई और न ही आएगी और इसके लिए बाकायदा प्रभावित गाड़ियों की जानकारी भी समय-समय पर यात्रियों को दी जा रही है ताकि यात्री परेशान न हो और वह किसी अन्य साधन का इस्तेमाल कर सकें। अंबाला चंडीगढ़ रेलमार्ग को डबल करने का काम युद्धस्तर पर जारी है और इसी के चलते अंबाला-चंडीगढ़ और लुधियाना ट्रैक पर मेगा ब्लॉक रहेगा।

DRM रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पूरा दिन कोई भी गाड़ी नहीं चलेगी। मंडल रेल प्रबंधक ने यह भी बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ही यह काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान काफी गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। हालांकि रेलवे की तरफ से ट्रेनें रद्द करने की जानकारी अनाउंसमेंट के जरिये दी जा रही हैं लेकिन यात्रियों का कहना है कि इन्क्वेरी पर उन्हें पूरी जानकारी नहीं मिल पाने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ यात्री ऐसे हैं जिनकी टिकेट बुक थी लेकिन उन्हें भी निराशापूर्वक वापिस लौटना पड़ा। इस नए ट्रैक पर ट्रेन को दौड़ाने के बाद ट्रैक को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।