आर्यन्स ग्रुप का स्कॉलरशिप मेला 28 से

5/27/2018 10:23:57 AM

अम्बाला: हरियाणा के विद्यार्थियों को लाभ देने के लिए आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस, राजपुरा विद्यार्थियों के लिए 28 और 29 मई को हरियाणा के 6 अलग-अलग स्थानों पर 6 स्कॉलरशिप मेलों का आयोजन करेगा। आर्यन्स ग्र्रुप ऑफ कॉलेजिस के चेयरमैन, डा. अंशु कटारिया ने  कहा कि यह स्कॉलरशिप मेले 6 अलग-अलग शहरों लजीज होटल एंड  रेस्टोरेंट, फतेहबाद होटल मिलन, नजदीक सुखपूर्णा, रोहतक; गडविल रेस्टोरेंट, कैथल में 28 मई और युवक साहित्य सदन, सिरसा; हिसार, होटल कल्व 99, अम्बाला में 29 मई को आयोजित होंगे।

कटारिया ने आगे कहा कि इन 2 दिवसीय स्कॉलरशिप मेलों में 100 विद्यार्थियों को चुना जाएगा, जिसमें जरूरतमंद और होनहार विद्यार्थियों को ऑन द स्पोट काऊंसिलिंग, ऑन द स्पोट स्कॉलरशिप, ऑन द स्पोट एजुकेशन लोन, ऑन द स्पोट एडमिशन ऑफर किया जाएगा जो आर्यन्स में 50' स्कॉलरशिप के अन्र्तगत तकनीकी कोर्सिस में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है। आर्यन्स ग्रुप के डायरेक्टर, प्रोफेसर बी.एस. सिद्धू ने कहा कि चुने हुए विद्यार्थी आर्यन्स द्वारा प्रदान किए जा रहे कोर्सिस में लाभ उठा सकते है जिनमें बी.टैक, लिट, एलएल.बी., बी.ए.एलएल.बी, एम.बी.ए., बी.बी.ए., बी.सी.ए., बी.कॉम, जी.एन.एम., ए.एन.एम., बी.एससी. (एग्री), बी.एड., एम.ए. (एजुकेशन), डिप्लोमा, बी. फार्मा, डी. फार्मा, बी.ए. आदि शामिल हैं।

Deepak Paul